छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को धमधा में नवीन फल सब्जी थोक मंडी और विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 अप्रैल को दुर्ग जिले के धमधा में 11 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित थोक मंडी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री उन्नत कृषकों से भी मुलाकात करेंगे और विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को वितरण करेंगे। उल्लेखनीय है कि धमधा कृषि प्रधान क्षेत्र हैं और उद्यानिकी फसलों का यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। इसके चलते धमधा में मंडी आरंभ होने से उत्पादकों को देश भर के व्यापारियों से सीधा संपर्क स्थापित हो सकेगा। इसके चलते धमधा में किसानों के लिए यह मंडी काफी लाभप्रद सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि धमधा में स्वास्थ्य केंद्र को भी विकसित किया गया है और यहां पर मेडिकल फैसिलिटी में काफी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही धमधा तथा बोरी में दो स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
221 total views