FEATUREDLatestLifestyleNewsViral

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या, दोस्तों के साथ रात में गया था गांव


बिहार के मुजफ्फरपुर के बेनीबाद सहायक थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने ही युवक को पकड़ लिया और पीट पीटकर उसकी जान ले ली।पुलिस के मुताबिक, महुआरा गांव के रहने वाले सोनू सहनी अपने दो-तीन मित्रों के साथ सोमवार की रात अपनी प्रेमिका से मिलने कांटा गांव गया था।सोनू के आने की भनक लड़की के परिजनों को हो गई। परिजनों ने सभी युवकों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान सोनू तो पकड़ा गया, लेकिन उसके साथ आए दोस्त भागने में सफल रहे।

आरोप है कि लड़की के परिजनों ने सोनू की लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई।इसके बाद शव को बागमती नदी की उपधारा में फेंक दिया। मंगलवार की सुबह लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के पुलिस उपाधीक्षक मनोज पांडेय ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 141 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *