चोरों ने अच्छा निभाया साथ, बच गया रावण; जनिए पूरा मामला..
एमपी क गुना के गोपालपुर मंदिर में रावण दहन के लिए मंगाई लगभग 34000 की आतिशबाजी के समान पर सोमवार देर रात को अज्ञात चोरों ने समान ही साफ कर दिया.
Ravan Dahan 2023: आज दशहरा पूरे देश में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस दस दिनों तक चलने वाले त्योहार में आखिरी दिन रावण का पुतला जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिते है. वहीं रावण के पुतले को जलाने की तैयारी हर जगह हो चुकी है लेकिन आपको बता दें कि एमपी के गुना से एक अनोखी चोरी की खबर सामने आई है, जिसमें चोर ने रावण के पुतले को जलाने के लिए रखे आतिशबाजी के समान को ही साफ कर दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि शहर के गोपालपुर मंदिर में रावण दहन के लिए मंगाई लगभग 34000 की आतिशबाजी के समान पर सोमवार देर रात को अज्ञात चोरों ने समान ही साफ कर दिया. जब कि मंगलवार सुबह पुतला बनाने वाली टीम मौके पर पहुंची तो चोरी होने की जानकारी दी.
दशहरा मैदान में फूका जाने वाला था पुतला
बता दें कि दरअसल, शहर के गोपालपुर मंदिर परिसर में बीते एक माह से रावण के पुतले को तैयार किया जा रहा था. लेकिन मंगलवार सुबह रावण की पुतले के अलग-अलग भागों को दशहरा मैदान में ले जाने की तैयारी हो रही थी. जिसके बाद शाम 7:30 बजे रावण दहन किया जाता. लेकिन फिर उससे पहले ही चोरों द्वारा रावण दहन के लिए तीन बोरों में मंगाई गई आतिशबाजी के समान पर हाथ साफ कर दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इसके बाद मामले में समिति द्वारा कैंट थाने में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. वहीं इसके अलावा कैंट पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू भी कर दी गई है.
107 total views