8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण पर छा जाएगा अंधेरा, इन राज्यों के कई स्कूल रहेंगे बंद, बरतें आप भी सावधानी
8 अप्रैल 2024 चैत्र मास की अमावस्या के दिन पूर्ण सूर्य ग्रहण पड़ेगा. यह सूर्य ग्रहण 50 सालों बाद लग रहा है, बता दें कि जब दिन में सूर्य को चंद्रमा को कवर कर लेगा और दिन में अंधेरा छा जाएगा. उस समय पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा और करीब 7 मिनट के लिए सूर्य दिखाई नहीं देगा. इस दौरान पूरी तरह से 7 मिनट तक ब्लैकआउट रहेगा. 8 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण के दौरान अमेरिका के कई हिस्सों में अंधेरा छा जाएगा. यही वजह है कि ग्रहण और अंधेरा होने कि वजह से सुरक्षा के तौर पर कई राज्यों में स्कूलों को बंद किया गया है. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा .
दरअसल, पूर्ण सूर्य ग्रहण संयुक्त राज्य अमेरिका में दक्षिण में टेक्सास से लेकर उत्तर पूर्व में मेन तक दिखाई देगा. वहीं मियामी में आंशिक ग्रहण होगा, जिससे सूर्य की डिस्क का 46 भाग अस्पष्ट हो जाएगा. सिएटल में चंद्रमा मुश्किल से सूर्य का लगभग 20 प्रतिशत भाग ही ढक पाएगा.
मैक्सिको, सिनालोआ, नायरिट, डुरांगो और कोहुइला, यूएस के टेक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, वर्मोंट, न्यू हैम्पशायर , मेन और कनाडा के ओंटारियो, क्यूबेक, न्यू ब्रंसविक, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड, नोवा स्कोटिया और न्यूफाउंडलैंड में इसे अच्छे से देखा जा सकता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक सूर्य ग्रहण की वजह से सौर एनर्जी प्रॉडक्शन को ज्यादा नुक्सान पहुंचा सकती है. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में सात साल से कम समय में दूसरा सूर्य ग्रहण होगा हेज काउंटी, डेल वैले, मनोर और लेक ट्रैविस स्कूल जिलों ने पहले ही छुट्टी घोषित कर दी.
अमेरिका में यह उम्मीद जताई जा रही है कि लाखों लोग सूर्य ग्रहण को देखेंगे. अधिकारियों ने लोगों को ट्रैफिक जाम के प्रति आगाह किया है और यह सलाह भी दी है वे सीधे सूर्य की ओर देखने से बचें, क्योंकि इससे आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है.
इसके अलावा भारी भीड़ को लेकर भी काफी चिंताएं हैं ,क्योंकि इससे स्थानीय संसाधनों और आपातकालीन कर्मियों पर दबाव पड़ सकता है, इसलिए अमेरिका में इन स्कूलों ने पूर्ण सूर्य ग्रहण पर बंद रखने की घोषणा की है.
84 total views