LatestNewsPolitics

BJP के इस उम्मीदवार के पास तेजधार चाकू और दो पिस्तौल भी, पत्नी भी करोड़पति


गांधी परिवार की परंपरागत सीट सही उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने इस बार सांसद वरुण गांधी का पत्ता काटकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है.

जितिन प्रसाद ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

जितिन प्रसाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजीव गांधी तथा पीवी नरसिम्हा राव के राजनीतिक सलाहकार जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. जितिन प्रसाद के दादा ज्योति प्रसाद भी कांग्रेस के चर्चित नेता और विधायक थे. जितिन प्रसाद शाहजहांपुर, लखीमपुर और सीतापुर में काफी लोकप्रिय हैं और शांतिप्रिय तथा विकासवादी नेता के रूप में जाने जाते हैं.

जितिन प्रसाद ने सबसे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर शाहजहांपुर सीट से जीत हासिल की थी. वर्ष 2009 में वह धौरहरा सीट से सांसद चुने गए. इस दौरान वे मनमोहन सिंह की कैबिनेट में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री रहे. कांग्रेस में रहते हुए वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के सामने जितिन प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी उन्हें तिलहर विधानसभा से हार झेलनी पड़ी. 09 जून, 2021 को उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया और सितंबर में योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाकर मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल कर लिया.

जितिन प्रसाद की संपत्ति
जितिन प्रसाद ने नामांकन दाखिल करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जो शपथपत्र दाखिल किया है उसके अनुसार, जितिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा प्रसाद करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं.

हलफनामे के अनुसार, जितिन प्रसाद की वर्ष 2022-23 में कर योग्य इनकम 37.21 लाख रुपये थी. हालांकि, इस चालू वित्त वर्ष में उनकी कर योग इनकम 31.12 लाख रुपये दिखाई गई है. उनकी पत्नी नेहा प्रसाद की कर योग इनकम इस वर्ष 21.11 लाख रुपये है. टैक्सेबल इनकम के अलावा जितिन प्रसाद के पास 50,000 रुपये की नकदी है.

जितिन प्रसाद का बैंक बैलेंस और शेयर
जितिन प्रसाद पुश्तैनी नेता हैं तो निश्चित है कि संपत्ति भी ठीक-ठाक ही होगी. जितिन प्रसाद चार बैंकों में खाते हैं. इनमें दो तो दिल्ली में हैं. जितिन प्रसाद के एसबीआई अकाउंट में 62.62 लाख रुपये का बैलेंस है. एचडीएफसी बैंक में 8.17 लाख, शाहजहांपुर के बैंक ऑफ बड़ौदा में 38.82 लाख और शाहजहांपुर के जिला सहकारी बैंक में 3.11 रुपये की नकदी है. इस तरह अलग-अलग बैंकों में उनके पास 1,12,74,601 रुपये का बैलेंस है. बैंक बैलेंस के अलावा जितिन प्रसाद मार्केट में भी निवेश करते हैं. उनके पास 3,47,30,428 रुपये के शेयर और डिबेंचर आदि हैं.

खेती और मकान-दुकान
जितिन प्रसाद और उनकी पत्नी के पास अच्छी-खासी जमीन-जायदाद भी है. जितिन प्रसाद के नाम गांव धनसिंहपुर में 3 करोड़ रुपये की कीमत वाली 4.96 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन है. इसके अलावा कई जगहों पर मकान, कोठी, फ्लैट और दुकानें हैं. जिनकी कुल कीमत 16 करोड़ रुपये से अधिक है.

संपत्ति के साथ हथियार भी
जितिन प्रसाद हथियारों के भी शौकीन हैं. निर्वाचन अधिकारी के पास जमा किए गए शपथपत्र में उन्होंने 0.22 बोर की पिस्टल, 0.12 बोर की गन और एक डैगर (दोधारी लंबा चाकू) है. उनकी पत्नी नेहा के पास भी 0.22 बोर की राइफल का लाइसेंस और 0.12 बोर की एक बंदूक है.

दिल्ली और देहरादून से पढ़े हैं जितिन प्रसाद
पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद काफी पढ़े-लिखे नेता हैं. उन्होंने 12वीं तक की स्कूली शिक्षा देहरादून के दून स्कूल से हासिल की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेस ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री ली. बीकॉम करने का बाद जितिन ने नई दिल्ली के ही इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट से एमबीए किया है.

 138 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *