मयंक यादव और उमरान मलिक से भी तेज गेंदबाजी करता है ये भारतीय खिलाड़ी, हर गेंद की स्पीड होती 160kmph
भारतीय क्रिकेट में काफी कम तेज गेंदबाज हैं, जो लगातार 150kmph की रफ़्तार से तेज गेंद कराने की काबिलियत रखते हैं। लेकिन हालिया कुछ समय में भारत को कई ऐसे गेंदबाज मिले हैं, जो काफी तेज गति से गेंद करते हैं।
चाहे आप उमरान मलिक (Umran Malik) का नाम ले लीजिए या फिर आईपीएल 2024 (IPL 2024) में डेब्यू करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) का नाम लीजिए।
यह दोनों गेंदबाज लगातार 150 + की रफ़्तार से गेंद फेंक सकते हैं। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे गेंदबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि 160kmph की रफ़्तार से गेंद फेंकने का माद्दा रखता है।
मयंक और उमरान से भी ज्यादा तेज गति से गेंद कर सकता है ये खिलाड़ी
दरअसल, उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे तेज गेंदबाज हैं, जिनकी हाईएस्ट स्पीड 157kmph की है। उन्होंने यह रिकॉर्ड आईपीएल 2022 सीजन में बनाया था। वहीं आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में ही 155.8 kmph की रफ़्तार से गेंद फेंक मौजूदा समय में भारत के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मगर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह वसीम बशीर (Waseem Bashir) हैं।
वसीम बशीर हैं सबसे तेज गेंदबाज!
बता दें कि वसीम बशीर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और वह जम्मू-कश्मीर के घरेलू टीम का हिस्सा हैं। कई लोगों का कहना है कि 24 वर्षीय वसीम बशीर की गेंदों की रफ़्तार 160Kmph की होती है। हालांकि अभी तक यह साबित नहीं हो सका है। चूंकि उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट में कदम नहीं रखा है। लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तेज रफ़्तार गेंदों को देख इस तथ्य को झुठला पाना काफी मुश्किल है। मालूम हो कि वसीम बशीर अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर लगातार अपने खेल की वीडियो डालते रहते हैं, जिसे फैंस द्वारा काफी प्यार मिलता है और उनकी वीडियो देख काफी हद तक अनुमान लगाया जा सकता है कि उनकी रफ़्तार काफी ज्यादा होगी।
67 total views