भारत पर चक्रवाती तूफान ‘HAMOON’ का खतरा ?
Cyclone Hamoon 2023 : बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के चलते पैदा हुए चक्रवात ‘हामून’ (Cyclone Hamoon) का असर देश के कई हिस्सों में जल्द दिखाई दे सकता है.
Cyclone Hamoon बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के चलते पैदा हुए चक्रवात ‘हामून’ (Cyclone Hamoon) का असर देश के कई हिस्सों में जल्द दिखाई दे सकता है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के 12 राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
यह भविष्यवाणी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से की गई है. इसका असर दिल्ली तक भी नजर आ सकता है. उधर, आने वाले 24-48 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है. इसके पीछे पहाड़ों पर जारी बर्फबारी है.
यूपी-बिहार के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘हामून’ का असर जल्द नजर आएगा और बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. यह भी कहा गया है कि बारिश तो होगी, लेकिन समुद्र तटों पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं होगा.
इन राज्यों में होगी बारिश
महाराष्ट्र
अंडमान निकोबार
ओडिशा
पश्चिम बंगाल
झारखंड
बिहार
उत्तर प्रदेश
कर्नाटक
केरल
तमिलनाडु
आंध्र प्रदेश
मिजोरम
मणिपुर
राजस्थान
लक्ष्यद्वीप
दिल्ली में जल्द बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों पर इसका प्रभाव जल्द नजर आने वाला है. दिल्ली में आगामी 24 घंटे के दौरान हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों के अलावा लेह लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान में भी बर्फबारी हो सकती है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में हिमपात हो गया है. बताया जा रहा है कि बर्फबारी के असर से न केवल दिल्ली बल्कि यूपी, पंजाब और हरियाणा में भी बारिश हो सकती है.
दक्षिण भारत के कई राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के असर से दक्षिण भारत के राज्यों मसलन केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और अंडमान निकोबार में बारिश होने की प्रबल संभावना है. इसके साथ ही उत्तर पूर्व के राज्य त्रिपुरा में भी हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश होन का पूर्वानुमान है.
154 total views