LatestNews

आंतकी हमले में पकड़े गए तीन आरोपियों ने कबूला अपराध


रूस की राजधानी मॉस्को में एक कॉन्सर्ट हॉल पर हुए आतंकी हमले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। अब इन आंतकियों में से तीन ने अदालत के सामने अपना अपराध कबूल लिया है।

बता दें, इस हमले में 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 100 से ज्यादा लो घायल हुए थे। आतंकियों ने कॉन्सर्ट हॉल में गोलीबारी के साथ आग लगा दी थी।

मॉस्को के बासमनी की जिला अदालत ने आतंकी हमले के लिए डेलरडजॉन मिर्जोयेव (32), सईदाक्रामी रचाबलीजोडा (30), मुखमदसोबिर फैजोव (19) और शम्सीदीन फरीदुनी (25) को औपचारिक रूप से आरोप तय किये। ये सभी आरोपी ताजिकिस्तान के नागरिक हैं। अदालत ने आदेश दिया कि सभी आरोपियों को 22 मई तक सुनवाई पूर्व हिरासत में रखा जाए। इस अपराध में अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है।

तीन ने कबूला अपराध

आरोप तय किए जाने के बाद मिर्जोयेव, रचाबलीजोडा और शम्सीदीन फरीदुनी ने अपराध काबूल कर लिया। जबकि, चौथे आरोपी फैजोव को व्हीलचेयर पर अस्पताल से सीधे अदालत लाया गया और अदालत की कार्यवाही के दौरान वह अपनी आंखें बंद करके बैठा रहा। सुनवायी के दौरान स्वास्थ्य कर्मी उसकी चिकित्सीय देखभाल में लगे रहे। रूसी मीडिया में यह खबरें आईं कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपियों को प्रताड़ित किया। ऐसे में सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए तीनों संदिग्धों के चेहरे पर चोट के निशान भी दिखे। सईदाक्रमी रचाबलीजोडा के कान पर पट्टी बंधी हुई थी।

टॉयलेट में मिले थे 28 शव

आतंकी हमले के बाद तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों को एक टॉयलेट में 28 शव मिले थे, जबकि 10 से ज्यादा शव सीढ़ियों से बरामद हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की मौत गोली लगने की वजह से हुई। हालांकि, ज्यादातर मौतें आग के कारण हुईं। दरअसल, आतंकियों ने पेट्रोल डालकर कॉन्सर्ट हॉल को आग के हवाले कर दिया था।

 361 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *