BusinessLatestTechnology

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी का भारत मोबिलिटी एक्सपो में अनावरण: फीचर्स, पावरट्रेन और लॉन्च डिटेल्स


भारत मोबिलिटी एक्सपो के पहले दिन (17 जनवरी) टोयोटा ने अपनी बहुप्रतीक्षित Toyota Urban Cruiser EV का फर्स्ट लुक जारी किया। यह इलेक्ट्रिक वाहन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसे मारुति सुजुकी ई-विटारा पर आधारित प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Toyota Urban Cruiser EV के मुख्य फीचर्स

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी का प्लेटफॉर्म मारुति सुजुकी ई-विटारा से मिलता-जुलता है। जब मारुति ई-विटारा भारतीय बाजार में लॉन्च होगी, तो टोयोटा अपनी इस ईवी को बाजार में उतार सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में पारंपरिक एसयूवी जैसी डिज़ाइन के साथ कुछ नए अपडेट्स जैसे कि नया LED डे-टाइम रनिंग लाइट, हैडलाइट्स, अलॉय व्हील्स और मॉडिफाइड रियर प्रोफाइल शामिल हैं।

इसमें कनेक्टेड ऐप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, सनरूफ और JBL साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के रूप में 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

पावरट्रेन और प्रदर्शन

मारुति सुजुकी ई-विटारा की तरह, टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी दो पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। यह एसयूवी 49kWh और 61kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी। छोटी बैटरी वाली फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर 144hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी, जबकि बड़ी बैटरी वाले वेरिएंट की मोटर 174hp की पावर और 189Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी।

भारतीय बाजार में प्रतिस्पर्धा

भारत मोबिलिटी शो 2025 में शोकेस की जाने वाली टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी को इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। भारतीय बाजार में यह ईवी टाटा कर्व, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE 6 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से कड़ा मुकाबला करेगी।

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी अपने आकर्षक फीचर्स और शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक महत्वपूर्ण स्थान बना सकती है।

 58 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *