ट्रंप का बाढ़ प्रभावित टेक्सास दौरा: बोले – “ऐसे समर्पित लोग कहीं नहीं मिलते”
टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने राहत कार्यों में जुटे राज्य और स्थानीय प्रशासन की सराहना की, भले ही कुछ अधिकारियों की आलोचना इस बात को लेकर हो रही थी कि समय रहते लोगों को सतर्क नहीं किया गया।
ट्रंप ने केरविल में स्थित एक आपातकालीन केंद्र में समीक्षा बैठक की और कहा, “लोगों की जान बचाने में लगे कर्मियों से बेहतर लोग मिल ही नहीं सकते।” इसके अलावा उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की। जब एक रिपोर्टर ने आपदा से निपटने की तैयारियों पर सवाल पूछा, तो ट्रंप ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “सबने हालात को संभालने में बेहतरीन काम किया है।”
बाढ़ का कहर: 129 मृत, सैकड़ों लापता
टेक्सास में 4 जुलाई से शुरू हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ ने अब तक 129 लोगों की जान ले ली, जबकि 170 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। बाढ़ की चपेट में आकर 200 से अधिक मकान तबाह हो गए, कई दुकानें और सड़कें जलप्रलय में समा गईं। ट्रंप ने ग्वाडालूप नदी के किनारे बाढ़ से हुए नुकसान का हवाई और ज़मीनी निरीक्षण किया।
‘कैम्प मिस्टिक’ और मासूम बच्चियों की त्रासदी
दौरे के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने एक पुराने क्रिश्चियन समर कैंप – कैम्प मिस्टिक – का ज़िक्र किया, जहां बाढ़ के दौरान कम से कम 27 लड़कियों की मौत हो गई थी। ट्रंप ने भावुक स्वर में कहा, “वे बच्चियां उस स्थान पर भगवान से प्रेम करने के लिए थीं। अब वे उसकी शरण में हैं।” मेलानिया ने बाढ़ से बची कुछ बच्चियों से मुलाकात की और उन्हें एक स्मृति चिह्न के रूप में दिया गया विशेष ब्रैसलेट दिखाया।
अतिरिक्त सहायता और चेतावनी प्रणाली पर जोर
ट्रंप ने टेक्सास में आपदा घोषित आठ और काउंटी को शामिल करते हुए राहत की मंजूरी दी ताकि प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद मिल सके। उन्होंने राष्ट्रीय चेतावनी प्रणाली विकसित करने की इच्छा भी जताई। इस बीच, टेक्सास के स्थानीय प्रतिनिधियों ने फोन टावरों की मरम्मत और बेहतर आपदा सूचना व्यवस्था की मांग की।
ट्रंप ने FEMA (फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी) के काम को सराहते हुए कहा, “हमारे पास बहुत ही कुशल टीमें हैं जो अद्भुत काम कर रही हैं।”
राजनीति से अलग रहने का दावा, फिर भी विपक्ष पर तंज
ट्रंप ने कहा कि उनका यह दौरा राजनीतिक नहीं है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि उनकी सरकार के कार्यकाल में महंगाई में कमी और खाद्य पदार्थों की कीमतों पर नियंत्रण जैसे काम हुए, जो वर्तमान सरकार नहीं कर पा रही। डेमोक्रेट्स पर निशाना साधते हुए बोले, “वे बस आलोचना करना जानते हैं।”
12 total views