यूपी, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश; 3 राज्यों में बढ़े शराब के दाम, जानें नई दरें
आज से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है। इसके साथ ही नई आबकारी नीति भी लागू कर दी गई है। इससे बीयर, देशी और अंग्रेजी तीनों तरह की शराब के दाम बढ़ गए हैं। यूपी, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश तीन राज्य सरकारों ने शराब की नई दरें जारी कर दी हैं।
शराब ठेकेदारों को भी सूचित कर दिया गया है। नई दरें आज से प्रभावी होंगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यूपी में शराब की कीमतें?
यूपी में देशी शराब 5 रुपये महंगी हो गई है। अब यह 65 रुपये की जगह 70 रुपये में मिलेगा। एक अन्य प्रकार की शराब, जिसकी कीमत 75 रुपये थी, 15 रुपये महंगी हो गई है। ये पौआ आज से 90 रुपये में मिलेगा। अंग्रेजी शराब की एक बोतल 15 से 25 रुपये तक महंगी हो गयी है। अधिया और पूरी बोतल भी महंगी हो गई है। बीयर की एक कैन पर 10 रुपये का इजाफा हुआ है। बीयर की एक बोतल की कीमत में 20 रुपये का इजाफा हुआ है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत के साथ ही जनता जेल को बड़ा झटका लगा है। पहले तो सोने ने अपना ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया, अब खबर है कि शराब भी महंगी हो गई है। शराब की ऊंची कीमत से शराब प्रेमियों को बड़ा झटका लग रहा है।
छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें
छत्तीसगढ़ में भी आज से शराब महंगी हो गई है। राज्य में पौआ, बोतल और केन की कीमतों में 10 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। मौजूदा सरकार ने नई आबकारी नीति लागू करते हुए पिछली सरकार द्वारा लगाए गए सभी सेस हटा दिए हैं। कोरोना काल में लगाए गए सभी टैक्स हटा दिए गए हैं। राज्य सरकार आगामी वित्तीय वर्ष में 11 हजार करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रख रही है।
117 total views