EntertainmentLatest

विजय सेतुपति के बेटे सूर्या की पहली फिल्म से धमाकेदार एंट्री, थलपति विजय ने की तारीफ


तमिल सिनेमा में एक नया चेहरा तेजी से चर्चा में है—सूर्या सेतुपति, जो अपने मशहूर पिता विजय सेतुपति के नक्शेकदम पर चलते हुए अब बतौर हीरो बड़े पर्दे पर नजर आए हैं। उनकी पहली फिल्म ‘फीनिक्स’ 4 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई है और इसे दर्शकों व समीक्षकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। खास बात यह रही कि तमिल सुपरस्टार थलपति विजय ने भी सूर्या की एक्टिंग की खुलकर सराहना की है।

‘फीनिक्स’ से किया लीड डेब्यू

20 वर्षीय सूर्या सेतुपति की यह डेब्यू फिल्म एक स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन किया है मशहूर स्टंट मास्टर अनल अरासु ने। सूर्या ने बचपन से अभिनय में दिलचस्पी दिखाई और एक्टिंग के साथ-साथ स्टंट व एक्शन में भी खुद को निखारा। इससे पहले वे 2015 में ‘नानुम राउडी धान’ और 2019 की ‘सिंधुबाध’ जैसी फिल्मों में अपने पिता के साथ छोटे रोल में नजर आ चुके हैं।

थलपति विजय का मिला साथ

फिल्म ‘फीनिक्स’ की स्क्रीनिंग के बाद थलपति विजय ने फिल्म को देखने के बाद अपनी राय दी और सूर्या के काम की खुले दिल से सराहना की। निर्देशक अनल अरासु ने विजय और सूर्या के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “थलपति विजय सर ने ‘फीनिक्स’ देखी और अपने उत्साहजनक शब्दों से हमें प्रेरित किया। फिल्म को अब हर तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।”

इस पर भावुक प्रतिक्रिया देते हुए सूर्या सेतुपति ने लिखा, “विजय सर का आभार, जिन्होंने मुझे सराहा। मैं हमेशा से आपको अपना आदर्श मानता आया हूं। आपके समर्थन ने मेरी इस यात्रा को और भी खास बना दिया है।”

पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की तैयारी

सूर्या ने जिस आत्मविश्वास और मेहनत के साथ अपने करियर की शुरुआत की है, उससे फैंस को उम्मीद है कि वह तमिल सिनेमा में एक नया मुकाम बनाएंगे। एक्टिंग, एक्शन और अनुभव के शुरुआती सफर में उनका जोश साफ नजर आ रहा है।

 4 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *