LatestSports

ये दो खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के सीता और गीता, विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा


विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे प्रसिद्ध जोड़ियों में से एक हैं। यह जोड़ी न केवल राष्ट्रीय टीम के पूर्व और वर्तमान कप्तानों की है, बल्कि लगभग ये दोनों दिग्गज 15 वर्षों तक एक साथ खेले हैं और कुछ यादगार साझेदारियां भी कीं हैं। हालांकि इन दोनों के अलावा भी भारतीय टीम में कई युवा खिलाडियों की जोड़ी इन दिनों चर्चा में है। इसी को लेकर विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

हाल ही में एक कार्यक्रम में लोकप्रिय मेजबान गौरव कपूर के साथ बातचीत में कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और करिश्माई बल्लेबाज शुबमन गिल को भारतीय टीम की ‘सीता-गीता’ बताया। कोहली ने मजाक में कहा कि जब टीम दौरे पर होती है तो उन्होंने कभी भी इन दोनों को अकेले नहीं देखा है।

हमेशा साथ रहते हैं किशन और गिल- कोहली

कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि “यह बहुत मजेदार है, सीता और गीता (इशान और शुभमन)। मुझे भी कुछ पता नहीं है कि क्या हो रहा है। ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन ये लोग टूर के दौरान अकेले नहीं रह सकते। अगर हम खाने के लिए बाहर निकले, तो वे आ जाएंगे, चर्चा के दौरान भी, वे हमेशा साथ रहते हैं। मैंने उन्हें कभी अकेले नहीं देखा।’

शानदार है किशन और गिल की जोड़ी

किशन और गिल की उम्र में सिर्फ एक साल का अंतर है और दोनों लगभग एक ही समय में भारतीय टीम में शामिल हुए। जबकि गिल ने 2019 में और किशन ने 2021 में भारत के लिए डेब्यू किया। किशन उसी वर्ष राष्ट्रीय टीम में नियमित हो गए। पिछले दो वर्षों में, गिल और किशन दोनों नियमित रूप से सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे हैं। दोनों ने एक साथ कई बार ओपनिंग भी की है और टीम के लिए भरपूर रन बनाए हैं। इन दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं जिसमें दोनों युवाओं के बीच का जुड़ाव साफ दिखाई देता है।

 98 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *