LatestTechnologyViral

vivo के इस फोन से oppo, redmi का छूट जाएगा पसीना !


वीवो ने Y सीरीज़ में नए फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 8जीबी रैम, 44W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. खास बात ये है कि ग्राहकों को इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलता है.

Vivo Y200 price in india: वीवो Y200 को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन को 21,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक HDFC और ICICI के ज़रिए 2,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन पर 24 महीने का no-cost EMI ऑप्शन भी मिल रहा है. ग्राहक इस फोन को अमेज़न.इन, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ऑफिशियल स्टोर पर खरीदा जा सकता है. इस फोन का कैमरा काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आता है.

Vivo Y200 में 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.67-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है. ये 91.99% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियों के साथ आएगा.

मिड-रेंज स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यूज़र्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं.

Vivo Y200 एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके टॉप पर कंपनी की अपनी FuntouchOS 13 लेयर है.

मिलता 64 मेगापिक्सल का कैमरा 

कैमरे के तौर वीवो के इस फोन में f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, ऑरा एलईडी लाइट के साथ f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है. वीवो के इस फोन के फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में पावर के लिए इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी है. ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 19 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है.  इसमें 5 लेयर कूलिंग सिस्टम भी मिलता है.

 139 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *