LatestNewsPolitics

कौन हैं महेश कुमार खींची, जिन्हें AAP ने बनाया मेयर उम्मीदवार?


दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही हलचल तेज होती जा रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है.

जिसमें मेयर पद के लिए महेश कुमार खींची को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज के नाम की घोषणा हुई है. दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल 2024 को चुनाव होने है.

कौन है महेश कुमार खींची?
महेश कुमार खींची देव नगर के वार्ड 84 से निगम पार्षद है. देव नगर करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है. उन्होंने दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. वे अपने वार्ड में काफी एक्टिव दिखाई देते है. वे नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में लोगों से लगातार वोट की अपील करते हुए भी कई वार्डो में नजर आ रहे है.

आज नामांकन की आखिरी तारीख
दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है. आज सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे तक ही नामांकन किया जा सकता है. बता दें कि मेयर का पद 3 साल के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जाति से जीतकर आया पार्षद ही इस पद पर चुनाव लड़ सकता है. बता दें कि मौजूदा मेयर डॉ. शैली ऑबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इक़बाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. एमसीडी के नियम के हिसाब से हर साल मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होता है. जबकि एमसीडी का कार्यकाल 5 साल के लिए होता है.

मौजूद समय में आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली एमसीडी में 134 पार्षद हैं. इसके साथ ही एक निर्दलीय, एक 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायकों को भी वोट डालने का अधिकार है. वहीं बीजेपी के पास अभी 104 पार्षद है. उनके पास 1 निर्दलीय और 7 सांसद और 1 विधायक के अलावा 10 मनोनीत सदस्य भी है.

 167 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *