स्वामी प्रसाद ने किसे कहा आतंकवादी ?
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है तो बाबाओं के मौज हैं, इसलिए सन्यासी और साधू-संत की भेष में घूम रहे अपराधी चरित्र के बाबाओं का हौसला बुलंद हो गया है.
उत्तर प्रदेश- समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. उन्होंने जगदगुरु परमहंस आचार्य के ऐलान पर पलटवार करते हुए साधु-संतों पर आतंकवादी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साधु और बाबाओं के भेष में अपराधी और आतंकवादी घूम रहे हैं. साथ ही योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ऐसे साधु बाबाओं की मौज है. बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य का सर कलम करने पर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने 25 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था, इस पर मौर्य ने पलटवार करते हुए यह बयान दिया है.
योगी सरकार पर साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है तो बाबाओं के मौज हैं, इसलिए सन्यासी और साधू-संत की भेष में घूम रहे अपराधी चरित्र के बाबाओं का हौसला बुलंद हो गया है. उन्होंने कहा कि माननीय योगी जी की सरकार में उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, वो जानते हैं इसलिए मुझे मारने पर बाबा ने 25 करोड़ रुपए देने का फरमान जारी किया है.
आजम खान की हो सकती है हत्या- मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजम खान पर हाल ही में हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि बीजेपी सरकार को कानून भरोसा ही नहीं है. उन्होंने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह आजम खान की हत्या करवा सकते हैं. मौर्य ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और लोकतंत्र को कुचलने की बीजेपी सरकार की प्रकृति उजागर हो गई है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सपा के वरिष्ठ नेता इस प्रकार किए जा रहे व्यवहार से सिद्ध होता है कि बीजेपी सरकार को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस की संरक्षण में हुई दो-दो हत्याओं के देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि आजम खान का भी एनकाउंटर हो सकता है.
161 total views