LatestNews

क्या इजराइल का अगला कदम लाएगा सैलाब ?


 इजरायल और ईरान के बीच बीते कुछ समय से विवाद भयंकर रूप लेता जा रहा है। 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिष्क में ईरानी दूतावास पर हुए हमले के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे आसार बनने लगे हैं।

ईरान ने अपने दूतावास पर हमले को संप्रभुता पर हमला बताते हुए पहले छुटपुट हमला इजरायल पर किया और फिर उसके बाद 13 अप्रैल को ड्रोन अटैक करवाए। बस इसी हमले के बाद से पूरी दुनिया की निगाहें इजरायल पर टिकी हुई है और हर कोई देखना चाहता है कि इजरायल का अगला कदम क्या होने वाला है।

बताते चलें कि 13 अप्रैल को इजरायल पर ईरान द्वारा ड्रोन हमले कराए गए। ये हमला 350 से भी ज्यादा ड्रोन्स और मिसाइलों से किया गया था। इसमें कई सारे किलर ड्रोन्स भी शामिल थे। हालांकि, इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम के चलते इस हमले से जनहानि न के बराबर हुई। मगर इजरायल को खुद की रक्षा करने के चलते अच्छा खासा आर्थिक नुकसान तो झेलना ही पड़ा है। उसकी साख को धक्का लगा है। ऐसे में अब पूरी दुनिया जानना चाहती है कि इजरायल ईरान को सबक सिखाने के लिए क्या करेगा?

इजरायल ने की आधिकारिक घोषणा

अभी तक बस अटकलें ही लग रही थीं कि इजरायल चुप नहीं बैठने वाला और वो जल्द ही जवाब देगा। मगर हाल ही में इजरायल की तरफ से जवाबी हमले की आधिकारिक घोषणा आई। इजरायली सेना के मुखिया हर्जी हलेवी ने साफ शब्दों में कहा कि ईरान से बदला लिया जाएगा। पहली बार इजरायल ने आधिकारिक तौर पर जवाब देने की बात की है।

कैसे और कब होगा हमला?

इजरायल हमला करेगा, ये तो अब साफ है मगर ये हमला किस वक्त और किस तरह किया जाएगा ये स्पष्ट नहीं है। ऐसे में चलिये समझते हैं कि इजरायल अगर हमला करता है तो वो किस तरह ईरान को हिलाकर रख सकता है। यहां कुछ बिंदु दिये गए हैं, जिनसे आप समझ सकते हैं कि इजरायल ईरान को सबक सिखाने के लिए क्या-क्या कर सकता है।

जानें क्या-क्या कर सकता है इजरायल?

ईरानी हमले के बाद वॉर कैबिनेट लगातार बैठकें कर रही हैं। कई घंटों तक ये बातचीत होती रही। इन बैठकों का मकसद ये है कि ईरान के हमलों का जवाब कैसे दिया जाए। एक पक्ष सीधे ईरान पर हमले की बात कर रहा है तो दूसरा पक्ष ईरान के प्रॉक्सी गुटों को उड़ाने के पक्ष में है। ऐसे में चलिये जानते हैं कि इजरायल अपने जवाब में क्या कर सकता है….

सीधे हमला

इजरायल की सेना ईरानी ठिकानों पर घुसकर सीधे बमबारी कर सकती है। एयरपोर्ट से लेकर मिलिट्री बेस तक पर इजरायल हमला कर सकता है। इसमें हथियारों के जखीरों पर हमला भी शामिल है।

न्यूक्लियर साइटों पर हमला

ईरान को लेकर ऐसी खबरें हैं कि अगले दो या फिर तीन महीनों में वो परमाणु बम बना सकता है। मगर इजरायल किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देना चाहता। इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसे में अब ईरान के अटैक के बाद अब इजरायल के पास मौका है। ऐसे में इजरायल अपनी टॉप सुरक्षा एजेंसी (मोसाड) के जरिये ईरान की न्यूक्लियर साइटों का पता लगाकर उनपर हमला कर सकता है।

प्रॉक्सी गुटों पर हमला

मिडिल ईस्ट में ईरान के कई सारे प्रॉक्सी गुट हैं, जिनमें इस्मालिक रजिस्टेंट इन ईराक, हजबुल्ला और हमास शामिल हैं। ईरान इनपर हमला कर सकता है। इन गुटों को ईरान से हथियारों की सप्लाई की जाती है और साथ ही फंडिंग भी होती है। ऐसे में इजरायल इस सप्लाई को रोककर इन गुटों को कमजोर बना सकता है।

ये है असली डिप्लोमेसी गेम

इजरायल के पास एक और तरीका है ईरान को अलग थलग करने और कमजोर बनाने का और ये तरीका है। वो अपने सहयोगी देशों से बातचीत कर ईरान पर दबाव बढ़ाने की बात कर सकता है। ईरान पहले ही तमाम तरह के प्रतिबंधों का पहले ही सामना कर रहा है। ऐसे में इजरायल अपने सहयोगियों से बात कर इन्हें और बढ़ा सकता है।

बताते चलें कि इजरायल ने इन तरीकों को खुला रखा है मगर ये सब इतना भी आसान नहीं है। इजरायल के सामने कई सारी चुनौतियां मुंह खोले खड़ी हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि अब ईरान के हमले के बाद इजरायल का कदम क्या होगा।

 158 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *