BusinessLatest

इजरायल-हमास जंग पर वर्ल्ड बैंक चीफ ने चेताया !


विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव विश्व अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि आर्थिक जोखिम तेजी से बढ़ते हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

रियाद. विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा है कि इज़रायल और हमास के बीच युद्ध दुनिया भर में आर्थिक विकास को “गंभीर” झटका दे सकता है. सऊदी अरब में एक निवेशक सम्मेलन में बोलते हुए अजय बंगा ने कहा, “हाल ही में इज़रायल और गाजा में क्या हुआ – दिन के अंत में आप यह सब एक साथ रखते हैं, मुझे लगता है कि इसका आर्थिक विकास पर प्रभाव और भी गंभीर है.”

‘स्काई न्यूज़’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम बहुत ख़तरनाक मोड़ पर हैं.” विश्व नेताओं को डर है कि मौजूदा युद्ध मध्य पूर्व में व्यापक संघर्ष में बदल सकता है. युद्ध ने पहले ही इज़रायल की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, जिससे बैंक ऑफ इज़रायल को विकास पूर्वानुमान में कटौती करनी पड़ी है.

विश्व बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि भू-राजनीतिक तनाव विश्व अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि आर्थिक जोखिम तेजी से बढ़ते हैं और इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने अपनी बात स्पष्ट करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के एक उदाहरण का उपयोग किया. बंगा ने रियाद में कहा, “अमेरिका की 10-वर्षीय ट्रेजरी (यील्ड) सोमवार को 5% को पार कर गई, ये ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें हमने नहीं देखा है. हां, यह वहीं साए में छिपा हुआ है.”

7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसकर उसके सीमाई शहरों पर अचानक हमला कर दिया था और करीब 222 लोगों को बंधक बनाकर गाजा में कैद कर लिया है. हमास के हमले में उस दिन से अब तक महिलाओं और बच्चों समेत 1400 से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं, जवाबी हवाई हमलों में 5000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

मंगलवार को इज़रायली सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है. आतंकवादी समूह ने 7 अक्टूबर को बंधक बनाई गई दो बुजुर्ग इजरायली महिलाओं को भी रिहा कर दिया है, जिसके बाद अब तक रिहा होने वाले कुल इजरायलियों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

 101 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *