यामी गौतम–इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ अब ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
यामी गौतम और इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अपने गंभीर विषय की वजह से काफी चर्चा में रही थी।
फिल्म महिलाओं के अधिकार, कानून, भरण-पोषण और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे संवेदनशील मुद्दों को उठाती है। हालांकि, मजबूत कहानी और दमदार अभिनय के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई नहीं कर पाई। ऐसे दर्शक जो इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए, अब इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकेंगे।
‘हक’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर ‘हक’ 2 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती है। हालांकि, फिल्म के निर्माताओं की ओर से अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ओटीटी रिलीज की तारीख लगभग तय मानी जा रही है।
थिएटर रिलीज के करीब दो महीने बाद फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा ‘हक’ का प्रदर्शन?
रिलीज से पहले ‘हक’ को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ था। फिल्म को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यू भी मिले, लेकिन कमाई के मामले में यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने भारत में करीब 19.62 करोड़ रुपये का नेट लाइफटाइम कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड इसकी कमाई लगभग 28.44 करोड़ रुपये रही।
क्या है फिल्म ‘हक’ की कहानी?
फिल्म ‘हक’ की कहानी भारत के चर्चित शाह बानो केस से प्रेरित है, जिसे आधिकारिक तौर पर मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम के नाम से जाना जाता है। यह मामला भारतीय न्यायिक इतिहास की सबसे अहम कानूनी लड़ाइयों में गिना जाता है।
फिल्म की कहानी 1970 के दशक के अंत और 1980 के शुरुआती दौर के सामाजिक और कानूनी माहौल पर आधारित है। इसमें भरण-पोषण, पर्सनल लॉ और महिलाओं के अधिकारों से जुड़े मुद्दों को नए नजरिए से दिखाया गया है। यामी गौतम और इमरान हाशमी के किरदार कोर्टरूम के भीतर और बाहर इस संघर्ष को मजबूती से पेश करते हैं।
कुल मिलाकर, अगर आपको सामाजिक मुद्दों पर आधारित गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्में पसंद हैं, तो ‘हक’ ओटीटी पर जरूर देखने लायक है।
10 total views

