GeneralLatest

वोटर आईडी नहीं है तो भी दे सकते हैं वोट, ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी


लोकसभा चुनाव का पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होने वाली है। चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होनी है।

वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चुनाव आयोग ने ‘टर्निंग 18’ अभियान शुरू किया है। इलेक्शन कमिशन के इस अभियान उन युवाओं को प्रेरित करने के लिए, जो 18 के हैं और वोट होने के योग्य हैं। जानिए वो कौन से डाक्यूमेंट्स हैं, जिसके इस्तेमाल कर के आप वोट कर सकते हैं।

कौन से डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी

किसी भी मतदान केंद्र में जाकर वोट देने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड दिखाने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई व्यक्ति दो बार वोट ना कर सके। इसके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति किसी के नाम पर वोट न कर सके। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप कुछ डॉक्यूमेंट्स दिखा कर भी वोट कर सकते हैं। अगर आप वोटर आईडी कार्ड ले जाना भूल गए हैं तब भी इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर वोट कर सकते हैं। जानिए कौन से हैं वो डॉक्यूमेंट्स।

आधार कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

पासपोर्ट

बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी हुआ पासबुक

मनरेगा कार्ड

सेंट्रल गवर्नमेंट के तहत जारी हुआ हेल्थ इंश्योरेंस

सर्विस आई कार्ड

पेंशन डाक्यूमेंट

एमपी-एमएलए और एमएलसी का ऑफिशियल आई कार्ड

RGI के जरिए जारी स्मार्ट कार्ड

मतदाता केंद्र जाते समय वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें

अगर आपके पास वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी डाक्यूमेंट्स हैं, लेकिन वोटर लिस्ट में नाम नहीं हैं तो आपको वोट देने की परमिशन नहीं दी जाएगी। इसलिए मतदान केंद्र जाने से पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें। वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए चुनाव आयोग की एसएमएस सर्विस का इस्तेमाल करें। इसके लिए मैसेज में ‘ECI(और EPIC नंबर)’ लिखकर 1950 पर एसएमएस भेजें। इसके बाद आपको चुनाव आयोग की तरफ से मेसेज के जरिए वोटर लिस्ट भेज दी जाएगी।

1 अप्रैल 2024 तक अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है तो आप वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर nvsp.in या eci.gov.in पर रजिस्टर कर के नाम जड़वा सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो स्थानीय बीएलओ के पास जाकर भी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं।

 143 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *