GeneralLatestNews

होम थियेटर ब्लास्ट मामले में NIA जांच की मांग


कवर्धा। कवर्धा जिले के चमारी में ब्लास्ट की घटना होने की वजह से बीजेपी ने पुलिस प्रशासन पर सच्चाई को छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बलास्ट नक्सलियों ने करवाया है। आखिर पूरा सच क्या है इस बात का खुलासा प्रशासन की तरफ से अब तक नहीं किया गया है। दरअसल, 3 अप्रैल को यह घटना हुई थी, जिसके बाद आधी रात को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में नक्सलियों का हाथ है, साथ ही कहा कि जल्द से जल्द NIA की जांच होनी चाहिए।

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 3 अप्रैल को दर्दनाक घटना हुई थी। एक होम थियेटर फटने की वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी। जबकि 7 लोग घायल हुए थे। जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले मृतक शख्स की शादी हुई थी और उसी वक्त उसे होम थियेटर दहेज में मिला था। लेकिन इस ब्लास्ट के कारण मकान के परखच्चे उड़ गए।

लगातार तेज खबरें पढ़ने के लिए बने रहें riseindia24 के साथ

 152 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *