BusinessFEATUREDGeneralTOP STORIESViral

शेयर्स निवेशकों को बना रहे मालामाल! इस कंपनी के स्टॉक ने दिया 1800 फीसदी का रिटर्न, अपने पोर्टफोलियो में करें ऐड.


आज हम आपको राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने कुछ ही समय में निवेशकों को 1800 फीसदी का रिटर्न दिया है.

शेयर बाजार में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के निवेश वाले एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने कुछ ही समय में निवेशकों को 1800 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस शेयर की कीमत 28 रुपये के लेवल से बढ़कर 546 रुपये के लेवल पर पहुंच गई है. बता दें इस स्टॉक में राकेश झुनझुनवाला समेत मुकुल अग्रवाल, रमेश दमानी, उत्पल सेठ जैसे निवेशकों का भी निवेशक है. 

सिर्फ 6 साल में दिया बंपर रिटर्न 

आपको बता दें इस शेयर का नाम Raghav Productivity है, जिसने निवेशकों के 1 लाख को 19 लाख बना दिया है. इस कंपनी के शेयर ने सिर्फ 6 साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. अगर आप भी आने वाले दिनों में इस स्टॉक में पैसा लगाने का प्लान कर रहे हैं तो जानें क्या आगे भी इसमें तेजी देखने को मिलेगी-

स्टॉक में दिखा जोरदार रिबाउंड

अगस्त 2021 से कंसॉलिडेशन फेज में रहने के बाद इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक महीने में जोरदार रिबाउंड किया है. पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 459 से बढ़कर 546.50 के लेवल पर पहुंच गया है. इस अवधि में लगभग 20 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है. वहीं, YTD समय में इस स्टॉक ने पिछले एक वर्ष में केवल 5 फीसदी रिटर्न दिया है क्योंकि यह मई 2022 में अपने 52-सप्ताह के रिकॉर्ड लेवल 1,008.50 से 434 (इसका 52-सप्ताह का निचला) पर वापस आ गया था. 

1 लाख बन जाते 19 लाख

अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 1.20 लाख हो जाता. हालांकि अगर आपने एक साल पहले 1 लाख का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा 1.05 लाख हो गया होगा. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 6.90 लाख हो जाता. अगर आपने 6 साल पहले इस स्टॉक को 28.61 रुपये के लेवल पर खरीदा होता तो आपके 1 लाख आज 19 लाख बन गया होता. बस निवेशक का इस अवधि में लगातार निवेश बना रहा हो. 

कितना है कंपनी का मार्केट कैप

राकेश झुनझुनवाला समर्थित यह शेयर मंगलवार को 594 करोड़ के बाजार पूंजीकरण के साथ समाप्त हुआ और मंगलवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम 7,177 था. इसका 52-सप्ताह का रिकॉर्ड लेवल 1,008.50 रुपये है जबकि इसका 52-सप्ताह का न्यूनतम लेवल 434 रुपये प्रति शेयर है और इसकी बुक वैल्यू प्रति शेयर लगभग ₹100.48 है.

 483 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *