चुनावी सरगर्मी के बीच कहां हैं उमा भारती? स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं आया नाम
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. एमपी की सभी 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तो फाइनल कर ही दिए हैं, साथ ही बीजेपी ने राज्य के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
बड़ी बात यह है कि इस लिस्ट में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती का नाम नहीं है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वह हैं कहां और मध्य प्रदेश में पार्टी की मदद करने के लिए ग्राउंड पर क्यों नहीं दिख रहीं?
इन सवालों का जवाब उमा भारती के एक सोशल मीडिया पोस्ट से मिल गया है. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने खुद जानकारी दी है कि वह हिमालय, उत्तराखंड में हैं.
आलोक शर्मा ने मिलने की इच्छा व्यक्त की
उमा भारती ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि भोपाल से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा ने उनसे मिल कर आशीर्वाद लेने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन वह उनसे मिलने नहीं आ सकतीं क्योंकि अभी वह हिमालय उत्तराखंड में हैं.
उमा भारती ने आलोक शर्मा को दिया डिजिटल आशीर्वाद
आलोक शर्मा की तारीफ में उमा भारती ने यह भी कहा कि साल 1999 में जब वह भोपाल से सांसद का चुनाव लड़ रही थीं, आलोक उनके अनन्य सहयोगी रहे. बीजेपी के प्रति उनकी निष्ठा और निरंतर परिश्रम अनुकरणीय है. इसी के साथ उमा भारती ने आलोक शर्मा को प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया है.
104 total views