सांसद रवि किशन पर आरोप लगाने वाली महिला पर दर्ज हुआ एफआईआर
फिल्म स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला पर आरोप लगाने वाली महिला अपर्णा ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सपा नेता का भी नाम सामने आया था। अपर्णा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक साल पहले भी हुई थी शिकायत
सांसद रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने कहा कि अपर्णा ने पहले भी छवि खराब करने की कोशिश की थी। ब्लैकमेलिंग की शिकायत मुंबई पुलिस से की गई थी।
चुनाव में छवि खराब करने की साजिश
प्रीति ने कहा कि यह सांसद की छवि खराब करने की साजिश है। विरोधी इनकी लोकप्रियता से भय खा रहे हैं।
सपा पदाधिकारी विवेक व एक यूट्यूबर खुर्शीद खान साजिश के मुख्य कर्ताधर्ता है। महिला अपर्णा सोनी के पति, बेटी और बेटा भी इस मामले में आरोपी हैं।बीजेपी सांसद रवि किशन को अपना पति बताने वाली महिला अपर्णा ने लखनऊ मे प्रेस कांफ्रेंस कर खुद को इनकी पत्नी बताया था।
अपर्णा ठाकुर का दावा है किया था कि रवि किशन उनके पति है और उनकी एक बेटी है ।अपर्णा ने कहा था कि अपना हक पाने के लिए कोर्ट भी जाऊंगी। 1996 मे परिवार और दोस्तों के सामने मंगलसूत्र और सिंदूर लगा कर रवि किशन ने शादी की थी।
497 total views