LatestNews

Israel Hamas War Update


एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में इजरायली सेना की एयरस्ट्राइक में बीते दिन यानी 23 अक्टूबर को 704 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई. इस आंकड़े के हिसाब से गाजा में मरने वाले लोगों की संख्या में बड़ा उछाल हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या 5791 हो गई है, जिनमें 2360 बच्चे शामिल हैं.

Israel Hamas War Live Update: हमास ने की दो और बंधकों को छोड़ने की पेशकश, इजरायल ने दावे को बताया प्रोपेगेंडा

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने दावा किया कि उसने दो इजरायली बंधकों को छोड़ने की पेशकश की थी, जिसे इजरायल ने ठुकरा दिया. हमास के अल-कासिम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने दावा किया कि बंधकों को छोड़ने की प्रक्रिया में मध्यस्थता कर रहे कतर ने इजरायल की सरकार को इस प्रस्ताव के बारे में बताया था. हालांकि, इजरायल ने इस दावे को प्रोपेगेंडा बताया है.

Israel Hamas War Live Update: बंधकों की जानकारी देने के लिए इजरायली डिफेंस फोर्स ने की गाजा के नागरिकों से अपील

इजरायल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर अगर आपकी इच्छा शांति से रहने और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य देने की है तो तुरंत मानवता दिखाते हुए अपने इलाके में बंधक बनाए गए लोगों के बारे में पुख्ता जानकारी साझा करें. इजरायली सेना आपको आश्वासन देती है कि इसके बदले आपको और आपके घर को सुरक्षा प्रदान करने की पूरी कोशिश की जाएगी और आपको ईनाम भी दिया जाएगा. आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.

Israel Hamas War Live: इजरायली डिफेंस फोर्स का दावा, ‘हमास ने अस्पतालों के फ्यूल पर किया कब्जा’

इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हमास गाजा में अस्पतालों और नागरिकों को अपने जनरेटर के लिए जरूरी फ्यूल का भंडार कर रहा है. सोशल मीडिया पर पोस्ट में इजरायली सेना ने मिस्र के साथ सीमा पर तैनात हमास की ओर से संचालित 12 फ्यूल टैंकों की सैटेलाइट तस्वीर जारी की है. इजरायली सेना की ओर से ये तस्वीरों ऐसे समय में जारी की गई हैं, जब गाजा के अस्पतालों में फ्यूल खत्म होने से बिजली की कमी की बातें की जा रही हैं. इजरायल की ओर से गाजा में सीमित मात्रा में मानवीय सहायत पहुंचाने की अनुमति दी गई है, लेकिन फ्यूल भेजे जाने को लेकर मना कर दिया है. इजरायल का कहना है कि गाजा में फ्यूल भेजे जाने पर हमास उस पर कब्जा जमा लेगा.

 115 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *