इजरायल-ईरान संघर्ष: 12 दिन की भीषण जंग थमी, लेकिन हमलों की दहशत बरकरार
इजरायल और ईरान के बीच हाल ही में समाप्त हुए 12 दिन के टकराव ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि संघर्ष अब थम चुका है, लेकिन इसके दौरान हुए हमलों की भयावह तस्वीरें और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि इजरायली वायुसेना ने “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत तेहरान के सरकारी इलाकों में निशाना साधते हुए कई मिसाइलें दागीं। वीडियो फुटेज में यह दिखता है कि एक विस्फोट के बाद आसपास खड़ी कारें हवा में कई फुट ऊपर उछल जाती हैं। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा प्रतीत होता है, लेकिन यह हकीकत है।
तेहरान के सरकारी भवन को बनाया गया निशाना
बताया गया कि इजरायल के मिसाइल हमलों में तेहरान के डिस्ट्रिक्ट 1 इलाके में स्थित एक सरकारी भवन को मुख्य रूप से निशाना बनाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में दो मिसाइलों के हमले दिखाई देते हैं—एक बिल्डिंग को लगती है, जबकि दूसरी पास के राउंडअबाउट में गिरती है, जिससे कई वाहन तबाह हो जाते हैं।
भयानक तबाही: दर्जनों कारें और इमारतें क्षतिग्रस्त
इस हमले में आसपास खड़ी गाड़ियां खिलौनों की तरह हवा में उड़ती नजर आईं। एक इमारत का हिस्सा ढहते हुए देखा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के बाद का दृश्य मानो किसी युद्ध क्षेत्र जैसा था।
935 ईरानी नागरिक और सैन्यकर्मी मारे गए
इजरायली रक्षा बलों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में ईरान के 935 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारी, जनरल और वैज्ञानिक भी शामिल हैं। इसके अलावा दर्जनों सैन्य और परमाणु ठिकाने नष्ट किए गए हैं।
ईरान के जवाबी हमले में इजरायल को भी नुकसान
ईरान ने भी इजरायल पर कई मिसाइल हमले किए, जिनमें कुल 26 लोगों की जान गई। हालांकि इस जवाबी कार्रवाई से इजरायल के सैन्य ढांचे को सीमित नुकसान पहुंचा।
398 total views