विराट-डुप्लेसी की धमाकेदार साझेदारी, RCB की शानदार जीत!
बेंगलुरु, 5 मई 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की शानदार बल्लेबाजी ने RCB को जीत दिलाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। RCB के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विश्नक ने 2-2 विकेट लिए।
RCB के जवाब में, कप्तान डुप्लेसी और कोहली ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। डुप्लेसी ने 23 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। कोहली ने 35 गेंदों में 42 रन बनाए।
हालांकि, डुप्लेसी और कोहली के आउट होने के बाद RCB की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। एक समय RCB ने 25 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे।
लेकिन, दिनेश कार्तिक (21 रन) और स्वप्निल सिंह (15 रन नाबाद) ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए RCB को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ RCB 11 मैचों में 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, GT को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
मैच के हीरो:
- फाफ डुप्लेसी (RCB): 64 रन (23 गेंद), 10 चौके, 3 छक्के
- विराट कोहली (RCB): 42 रन (35 गेंद)
यह मैच निम्नलिखित कारणों से यादगार रहेगा:
- विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की शानदार शतकीय साझेदारी
- RCB की रोमांचक जीत
- GT की लगातार तीसरी हार
26,554 total views