LatestNews

कत्लेआम के बाद हमास आतंकी ने पिता से क्या कहा ?


इजराइल और हमास की जंग के बीच इजराइली विदेश मंत्रालय ने एक ऑडियो जारी किया है। इसमें बताया गया है कि किस तरह एक हमास के आतंकी ने बेरहमी से 10 यहूदियों का कत्लेआम कर डाला था।

Israel Hamas War: इजराइल और हमास में जंग को दो सप्ताह से ज्यादा समय हो गया है। इजराइल हमास पर लगातार हमले कर रहा है। इससे पहले 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर तीन ओर से खतरनाक हमला किया था। इजराइल पर 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास का हमला कितना घातक था इसका अंदाजा इजराइली विदेश मंत्रालय की ओर से जारी की गई तस्वीरों, ऑडियो और वीडियोज से स्पष्ट होता है। ऐसा ही एक ऑडियो इजराइल के विदेश मंत्रालय ने जारी किया है। इसमें साफ सुनाई दे रहा है कि हमास के इस लड़ाके ने कैसे 10 यहूदियों का कत्लेआम करके अपने पिता को फोन लगाया। यह सुनकर उसके पैरेंट्स भी बहुत खुश होते हैं। 

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है। इसी बीच इजराइल विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर हमास के आतंकी और उसके पिता के बीच हुई बातचीत का खुलासा किया है। इसके लिए बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग को शेयर किया गया है। इसमें हमास का ​आतंकी अपने पिता को बता रहा है कि कैसे उसने 10 यहूदियों का कत्ल किया है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो रिकॉर्डिंग 7 अक्टूबर की है। इसी दिन हमास ने इजराइल पर खतरनाक हमला किया था।

जिसका कत्ल किया, उसे के फोन से किया कॉल

कहा जा रहा है कि हमास के लड़ाके ने अपने पिता को ये कॉल उसी यहूदी महिला के फोन से किया था, जिसका उसने कत्ल किया। इस महिला के शव को दो हफ्ते बाद इजरायली सेना ने बरामद किया था. इजरायली विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस ऑडियो में सुनाई दे रहा है कि कैसे हमास का यह लड़ाका महमूद अपने पिता को फोन कर बताता है कि उसने 10 यहूदियों की हत्या कर दी है. यह सुनकर उसके माता-पिता बहुत खुश होते हैं.

हमास लड़ाके की अपने पिता से क्या हुई बात?

 महमूद: हैलो डैड, डैड मैं मेफल्सिम के अंदर हूं। अभी अपना वॉट्सएप खोलिए और देखिए मैंने अपने हाथों से कितने लोगों को मार डाला। आपके बेटे ने यहूदियों को मार दिया है। 

पिताः अल्लाह-हू-अकबर, खुदा तुम्हारी हिफाजत करे।

महमूद: ये मेफल्सिम के अंदर का नजारा है। मैं एक यहूदी के फोन से कॉल कर रहा हूं, जिसे मैंने मार दिया है। उसके पति को भी मार दिया है। मैंने 10 यहूदियों को मारा है।

पिताः अल्लाह-हू-अकबर

महमूद: मुझे अम्मी से बात करने दो।

मांः मेरे बेटे, अल्लाह तुम्हारी रक्षा करे।

महमूद: मैंने अकेले ही 10 को मार डाला.

पिताः अल्लाह. तुम्हें हिफाजत से घर पहुंचा दे।

महमूद: अब्बू, वापस वॉट्सऐप पर आओ मैं आपको वीडियो कॉल करना चाहता हूं।

मांः काश, मैं वहां तुम्हारे साथ होती। महमूद: अम्मी, आपका बेटा हीरो है। मैं पहला था जो सबसे पहले यहां आया अल्लाह की मदद से। (इसी दौरान हमास का यह लड़ाका अपने साथियों से बातचीत करते हुए सुनाई दे रहा है- मारो! मारो!उन्हें!)

महमूद का भाईः महमूद, महमूद। गाजा में वापस आ जाओ। बस बहुत हुआ। अब वापस लौट आओ।

महमूद: वापसी? कोई वापसी नहीं होगी या तो जीत होगी या शहादत। मेरी मां ने मुझे इस्लाम के लिए जन्म दिया है। मैं कैसे लौट आउं? 

हमले के बाद लोगों को बंधक बनाकर ले गए थे हमास के आतंकी

बता दें कि 7 अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने तीन ओर से इजराइल पर खतरनाक हमला किया था। आसमान से लेकर जमीन तक, इजराइल सीमा तोड़कर घुसे हमास के कमांडो ने मौत का तांडव मचाया था। इस दौरान ये लड़ाके अपने साथ इजराइली नागरिकों और विदेशियों को बंधक बनाकर ले गए थे।

 137 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *