LatestNewsViral

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड होने लगा BoycottMakeMyTrip?


हाल ही में, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए #BoycottMaldives के बाद अब यूजर्स ट्रेवल प्लेटफॉर्म मेक माय ट्रिप को बायकॉट (#BoycottMakeMyTrip) कर रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट कर रहे हैं।

ट्रेवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip ने पहले भारत और द्वीप राष्ट्र के बीच तनाव बढ़ने के बाद मालदीव के लिए सभी उड़ानें निलंबित करके एक निर्णायक कदम उठाया था।

हालिया विवाद के दौरान यूजर्स EaseMyTrip जैसी कार्रवाई न करने के लिए MakeMyTrip की आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोग इसे चीन से कनेक्शन रखने का आरोप लगाते हुए यहां तक ​​कह रहे हैं कि चीनी अधिकारी इसके बोर्ड में बैठते हैं।

एक यूजर ने लिखा कि ‘चीनी ऐप को बायकॉट करो और इसकी सारी बुकिंग भी कैंसल कर दो। वहीं, दूसरे ने लिखा कि चीनी इन्वेस्टर इस ट्रेवल प्लेटफॉर्म को प्रभावित करते हैं। अपने व्यक्तिगत डेटा के लिए जवाबदेही की मांग करें।’

EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी लिखा कि ‘@makemytrip और @goibibo, भारतीय यात्री उत्सुक हैं! आपके टॉप शेयरहोल्डर कौन हैं? इसके अलावा, जब हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बुक करते हैं और अपनी पासपोर्ट जानकारी साझा करते हैं, तो इसका अंत कहां होता है? आपकी वेबसाइट से स्क्रीनशॉट अटैच किया जा रहा है। इन मामलों पर पारदर्शिता की अत्यधिक सराहना की जाएगी!’

एक यूजर ने लिखा कि ‘यदि आप #BoycottMakeMyTrip नहीं कर सकते तो अपने आप को भारतीय मत कहें। वे अभी भी मालदीव के लिए बुकिंग करवा कर रहे हैं। हमें भारतीय पर्यटन का समर्थन करना चाहिए। देखिए लक्षद्वीप कितना खूबसूरत है। हम भारत से प्यार करते हैं ❤️ और मालदीव से #UninstallMakeMyTrip’

एक एक्स यूजर ने लिखा ‘#BoycottMakeMyTrip चीनी ऐप वर्तमान में मालदीव के लिए बुकिंग सुविधा दे रहा है और भारत के खिलाफ काम कर रहा है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था, जिस दौरान उन्होंने समुद्री बीच की कई फोटो X (ट्विटर) पर शेयर की थीं। इसके साथ-साथ उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले एक बार लक्षद्वीप जरूर जाएं। पीएम मोदी की अपील से खिसियाहट में आकर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने भारत का मजाक उड़ाते हुए अपमानजनक कमेंट किए। इसके बाद विपक्षी दलों ने इस करतूत पर उनकी कड़ी आलोचना की थी।

 223 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *