LatestPolitics

बसपा ने यूपी की एक और सीट पर उतारा कैंडिडेट


उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने जालौन लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. बसपा ने जौलान सुरक्षित सीट से इंजीनियर सुरेश चन्द्र गौतम को प्रत्याशी बनाया है.

बसपा के जिला स्तरीय सम्मेलन में बुंदेलखंड जोनल कोर्डिनेटर ने घोषणा की है. गौतम साल 2022 में विद्युत विभाग से अधिशाषी अभियंता के पद से रिटायर हुए थे. रिटायर होने के बाद बसपा ने उन्हें झांसी चित्रकूट मंडल का प्रभारी बनाया था. उरई के रघुवीर धाम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में घोषणा हुई.

जालौन लोकसभा सीट पर बसपा ने अभी तक सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है. साल 1999 के चुनाव में बसपा के टिकट पर बृजलाल खाबरी ने पार्टी का परचम लहराया था. उसके बाद इस सीट पर क्रमशः बीजेपी और सपा और फिर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

विधानसभा वार क्या है जालौन सीट पर स्थिति?
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने सपा के साथ इलेक्शन लड़ा था और उसके प्रत्याशी अजय सिंह उर्फ पंकज को 4 लाख 23 हजार 386 मत मिले थे. वहीं साल 2014 के चुनाव में बृजलाल खाबरी ने बसपा के टिकट पर इलेक्शन लड़ा था और पार्टी को 2 लाख 61 हजार 429 वोट मिले थे.

विधानसभा वार देखें तो इस सीट पर बीजेपी का पलड़ा भारी दिखता है. जालौन लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभाएं- भोगनीपुर, माधोगढ़, कालपी, उरई और गरौठा आती हैं. इसमें साल 2022 के चुनाव में सिर्फ कालपी पर सपा के विनोद चतुर्वेदी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा अन्य चार सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. भोगनीपुर सीट जहां कानपुर देहात जिले में आती है तो वहीं गरौठा झांसी में. बाकी की तीन सीटें जालौन जिले में आती हैं.

जालौन लोकसभा सीट पर सपा-कांग्रेस अलायंस ने नारायण दास अहिरवार और बीजेपी ने भानु प्रताप वर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

 65 total views


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *